Ramgarh

Jan 26 2024, 22:28

जिले में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस


जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने दी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में योगदान देने वाले लोगों/ संस्थाओं को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

 नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया ब्लेजर।

 संरचनाएँ, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच-डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, रामगढ़ जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम के तहत् पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है। साथ ही, DMFT मद से मध्याह्न भोजना योजनान्तर्गत 69 विद्यालयों में गैस चुल्हा एवं सिलेंडर क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

नई पहल करते हुए सरकारी विधालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय जिला प्रशासन रामगढ द्वारा लिया गया है। बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने एवं मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर कक्षा पांच तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी एवं कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से DMFT मद से कुल 67 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ जिले में नवजात शिशुओं के बेहतर ईलाज के लिए जिले के Health & Wellness सेन्टरों में कुल 30 Radiant Warmer क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, सदर अस्पताल, रामगढ़ में मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए Dialysis मशीन क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, छावनी परिषद् अस्पताल में कुल 72.00 लाख की लागत से Digital X-Ray मशीन, Ultrasound Machine एवं आवश्यक दवाईयों के क्रय की स्वीकृति दी गयी है।

समाज कल्याण द्वारा रामगढ़ जिले में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आवश्यक पोषाहार उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही, DMFT मद से सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन की आपूर्ति की गयी है।

कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79,869 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 37.01 करोड़ रुपये की छात्रवृति PFMS के माध्यम से प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 694 बीमार व्यक्तियों के बीच कुल 46 लाख रूपये उनके बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया है। साथ ही, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत् विगत वर्षों में 241 आवेदकों के बीच कुल 6.42 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया गया है।

झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहिन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्प है। ऐसे गृह विहिन या कच्चे घरों में रह रहे गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सम्पोषित योजना के रूप में अबुआ आवास योजना प्रारम्भ किया गया है। अबुआ आवास योजना हेतु आवेदन दिनांक-24.11.2023 से 26.12.2023 तक आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लिया गया है। रामगढ़ जिला अंतर्गत "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना हेतु कुल 58,798 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका सत्यापन के उपरान्त कुल-40,070 योग्य लाभार्थी पाये गये हैं। अबुआ आवास योजना हेतु रामगढ़ जिला को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4236, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7410 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5293 लक्ष्य आवंटित किया गया है। अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 2 लाख रूपये सहयोग राशि का भुगतान 4 किस्तों में किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त लक्ष्य 4236 ईकाई आवास निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कूल 35,362 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 18.70 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ। अब तक 2795 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के 8671 योजनाओं को पूर्ण किया गया है

पंचायती राज अन्तर्गत जिले में 90 पंचायत सचिवों की नियुक्ति करते हुए प्रखण्डों में पदस्थापित किया गया है। साथ ही, पंचायत ज्ञान केन्द्र के तहत् कुल 53 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।

नियोजन-सह-कौशल विकास विभाग वर्ष 2023 में कुल 17,619 युवक/युवतियों का निबंधन जिला नियोजनालय, रामगढ़ में किया गया है। वर्ष 2023 में 05 भर्ती कैम्प एवं 02 रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 712 युवक/युवतियों का चयन राज्य एवं देश के विभिन्न कम्पनियों में हुआ है। साथ ही, जिले के 300 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कृषि विभाग द्वारा झारखण्ड ऋण माफी योजना के तहत् जिले के 9174 किसानों को 34.38 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया है। साथ ही, बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50% अनुदान पर जिले के कृषकों को 300 क्विंटल गेहूँ एवं 05 क्विंटल सरसों बीज का वितरण किया गया है। साथ ही, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के कुल 9472 कृषकों द्वारा e-KYC कराया गया है। PM-KISAN के तहत् 14वाँ किस्त के रूप में कुल 30,238 लाभुक किसानों को कुल 6.61 करोड़ उनके खातों में भेजा गया है

खनिज प्रधान होने के साथ-साथ रामगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खेती भी होती है। वर्तमान समय में खेती करने हेतु कई तरह के आधुनिक तकनीक व उपकरण उपलब्ध है पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण के अभाव में किसान इनका लाभ नहीं ले पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के कैथा क्षेत्र में कृषक पाठशाला स्थापित करने हेतु तीव्र गती से कार्य किया जा रहा है। कृषक पाठशाला में कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन आदि से संबंधित आवासीय प्रशिक्षण किसानो को दिया जाएगा। साथ ही किसानो को कृषि एवं पशुपालन से जुड़े आधुनिक उपकरण व तकनीक आदि की भी जानकारी दी जाएगी

पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 180 लाभुकों को 60.23 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है। इसी वित्तीय वर्ष में जिले के सभी 125 पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में कुल 59,059 पशु चिकित्सा कार्य किया गया है। वहीं गव्य विकास के तहत् 133 लाभुकों को 59.48 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है।

जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा रामगढ़ जिला में प्रस्तावित लक्ष्य 9000 टन के विरूद्ध 8000 टन मत्स्य उत्पादन गत माह तक कर लिया गया है। 310 मत्स्य बीज उत्पादकों को तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास योजना अन्तर्गत अनुदान पर स्पॉन, जाल एवं फीड की आपूर्ति की गयी है। वहीं 05 समिति सदस्यों को सामान्य नाव एवं 01 समिति को मोटर नाव उपलब्ध कराया गया है। विस्थापित मत्स्य पालकों को स्वरोजगार हेतु परित्यक्त कोलपिट्स में DMFT से 45 केज बैटरी का अधिष्ठापन किया गया है जिससे लगभग 45 टन मछली उत्पादन संभव होगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत् यह जिला पूर्व में "खुले में शौच से मुक्त" है। एक भी घर बिना शौचालय के नहीं रहे. इस अभियान के तहत् पूरे जिले में फिर से घर-घर सर्वे कराते हुए लगभग 12000 नये शौचालय का निर्माण, उन लोगों के लिए किया जा रहा है, जिनका पूर्व में किसी कारण से शौचालय उपलब्ध नहीं हो सका था। सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए, एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् विभिन्न पेंशन योजनाओं में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में लाभुकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 27,585 के विरूद्ध 25,963 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं में 69.419 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में कुल 95,382 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2024 तक 1000.00 रूपये की दर से भुगतान किया जा चुका है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिलान्तर्गत निर्धन, दिव्यांग, विधवा, भूमिहीन, निःसहाय वृद्ध वृद्धा एवं भिक्षुकों के बीच कुल 30,320 कम्बल का वितरण किया गया है।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 65 स्थानों पर कुल 172 सी०सी०टी०वी० कैमरों के अधिष्ठान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है व अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई तथा जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् शान्तिपूर्ण व भयमुक्तमाहौल सभी को प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन व पुलिस सदैव कृतसंकल्प है।

जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है. जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करता हूँ। विभिन्न Social Mediaमाध्यमों, Twitter, Facebook, Whatsapp आदि द्वारा लोग अपने सुझाव, शिकायतें, समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताया जा रहा है व प्रशासन द्वारा उसका निष्पादन किया जा रहा है।

आज के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर, आईये हम सब पुनः संकल्प लें कि संविधान की मूल भावना को केन्द्र में रखते हुए, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। महान स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं को आज के अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक नमन कर स्मरण करते हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिधो- कान्हो मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके उपरान्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, समाज कल्याण, वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खनन, जेएसएलपीएस रामगढ़, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, निर्वाचन, कृषि, नगर परिषद, पर्यटन एवं परिवहन कार्यालय के द्वारा झांकि का प्रदर्शन किया गया। खास बात यह रही के इस बार सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ तक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन कर गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी एयर गर्ल्स को प्रथम, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी नेवी बॉयज को द्वितीय एवं एसएआरबी महिला कैंप उपकारा रामगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा कार्यालय को प्रथम, जेएसएलपीएस रामगढ़ को द्वितीय, जिला निर्वाचन कार्यालय रामगढ़ को तृतीय एवं परिवहन कार्यालय रामगढ़ को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।

कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पहली बार गणतंत्र दिवस जिला पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री देवधारी करमाली रजरप्पा विकलांग सेवा समिति, श्री वैभव कुमार शर्मा नई सराय करमाली टोला रामगढ़, श्री ओम प्रकाश महतो मुर्रामकला रामगढ़, श्री राजेश कुमार नागी डिवाइन ओंकार मिशन रामगढ़ को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में केबी +2 उच्च विद्यालय लारी चितरपुर की स्वीटी कुमारी, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स रामगढ़ कैंट की ज्योति कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय होन्हे दुलमी की रूपा कुमारी, आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय साण्डी चितरपुर की पुष्पा कुमारी, गांधी मेमोरियल जिला सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस रामगढ़ की ईशा कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की काजल कुमारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के तीन विद्यालयों के सभी शिक्षकों को ब्लेजर से सम्मानित करने की घोषणा भी की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू संजय कुमार कोंगडी, अंचल अधिकारी चितरपुर दीपक मिंज प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चितरपुर चंद्रमौली, बैंक सखी रुकसाना प्रवीण, नजारत शाखा से तालेश्वर कुमार महतो, सिविल सर्जन कार्यालय से राजन कुमार दास, गोपनीय शाखा से सज्जाद हुसैन, जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान, नगर परिषद कार्यालय से सविता देवी, उप निर्वाचन कार्यालय से अभिषेक कुमार प्रसाद, पशुपालन कार्यालय से पुनीत एक्का, नजारत शाखा से शंकर कुमार, भू अर्जन कार्यालय से अरुण कुमार, कल्याण कार्यालय से कुलदीप राम रजक, सूचना विज्ञान कार्यालय से रोशन लाल महतो, अवर निबंधक कार्यालय से स्मृति कोमल, कोषागार कार्यालय से राजकुमार सिंह, शिक्षा कार्यालय से सोमनाथ सिंह, गोपनीय शाखा से सत्येंद्र महतो, राजस्व शाखा से अनिल कुमार दास, उप विकास आयुक्त कार्यालय से नीलकमल दास, जिला अभी लेखागार से राकेश कुमार रवि, सामान्य शाखा से शफीक खान, समाज कल्याण कार्यालय से दीपशिखा विजयलक्ष्मी, उप विकास आयुक्त कार्यालय से विद्यार्थी कर्मेंद्र अग्रणी, स्थापना शाखा से संजय उरांव को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समाज सेवी कमल किशोर बगड़िया एवं प्रधानाध्यापक कोयरीटोला उच्च विद्यालय रामगढ़ दिलीप शाह ने किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।*

Ramgarh

Jan 23 2024, 18:04

रामगढ़: 449 परिवारों को आशियाना में सहयोग, अपना घर एक जरूरी आवश्यकताः शालू जिन्दल


रामगढ़:- जेएसपी फाउंडेशन देश में आर्थिक रूप से कमजोर 1000 परिवारों को कर रहा घर निर्माण में सहयोग नई दिल्ली, 23 जनवरी को कुछ महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर किसी भी देश के आर्थिक विकास को मापने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में सुधार के लिए प्रतिबद्ध जेएसपी फाउंडेशन ने अपने अनूठे कार्यक्रम “आशियाना” के दूसरे चरण में भारत के अनेक राज्यों के 449 वंचित परिवारों को अपना घर का सपना पूरा करने के लिए सहयोग प्रदान किया है। 

फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम में “आशियाना” के इस चरण की शुरुआत की और चयनित परिवारों को वित्तीय सहायता की चिट्ठी सौंपी। इसी कड़ी में चालू वित्त वर्ष में ही कुछ और हिताधिकारी शामिल किये जाएंगे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिन्दल ने कहा, "हम मानते हैं कि हर व्यक्ति के सिर पर छत होनी चाहिए। हमें गर्व है कि “आशियाना” के पहले चरण में जिन 521 परिवारों को सहायता दी गई, उनमें से अनेक ने अपने सपनों का घर बना लिया है। मुझे खुशी हो रही है कि जेएसपी फाउंडेशन ने 449 और परिवारों का चयन इस योजना के लिए किया है। मुझे यकीन है कि यह उनके और उनके परिवारों के जीवन में खुशहाली लाएगा।”

वित्त वर्ष 2022-23 में लॉन्च “प्रोजेक्ट आशियाना” जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) की सीएसआर शाखा यानी जेएसपी फाउंडेशन की एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य सीमित वित्तीय संसाधनों के कारण “अपना आशियाना” से वंचित परिवारों को उनके सपनों के घर के निर्माण में सहयोग करना है। 

इस कार्यक्रम के तहत जेएसपी फाउंडेशन प्रत्येक पात्र परिवार को शौचालय, पेयजल व्यवस्था और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ घर बनाने के लिए 250,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता देता है। 

इस वर्ष जेएसपी फाउंडेशन ने वित्तीय सहायता के लिए 773 आवेदन प्राप्त किये, जिनमें से 449 परिवारों के आवेदन को मानकों के अनुरूप पाया गया। इनमें छत्तीसगढ़ में 304, ओडिशा में 91, उत्तर प्रदेश में 16, झारखंड में 14, बिहार में 7, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 6-6, उत्तराखंड में 3, और राजस्थान व आंध्र प्रदेश में 1-1 घर के निर्माण में सहयोग किया जाएगा। पहले चरण में 13 राज्यों के 521 परिवारों को घर के निर्माण में सहयोग किया गया। 

जेएसपी फाउंडेशन के आशियाना कार्यक्रम के तहत यह वित्तीय सहयोग अनेक चरणों में, निर्माण की प्रगति के आधार पर प्रदान किया जाता है। फाउंडेशन निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करता है और समय पर निर्माण पूरा होने के आधार पर योग्य मामलों में बिजली, पानी, शौचालय आदि के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहयोग भी प्रदान करता है। जेएसपी के ग्रुप हेड (सीएसआर) प्रशांत कुमार होता ने इस अवसर पर समाज में बदलाव लाने वाले फाउंडेशन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर जेएसपी-अंगुल के सीएचआरओ श्री सुभदीप खान, बड़बिल के यूनिट हेड पुरुषोत्तम एम.डी., रायगढ़ प्लांट के प्रेसिडेंट एवं सीएफओ हनुमान शर्मा, पतरातू के यूनिट हेड आशीष जैन, जेपीएल-तमनार के यूनिट हेड श्री छविनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।

Ramgarh

Jan 23 2024, 11:42

दिल की सेहत का रखना चाहते है ख्याल तो अपने डायट में शामिल करे ये चार चीजे


आज कल के बेतरतीब जीवनशैली में हार्ट की बीमारी आम हो गई है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो को बस काम की चिंता होती है, काम के प्रेशर के कारण लोग अपनी सेहत को नजर अंदाज कर देते है। अपने खान पान का ठीक से ख्याल नहीं रखते। जिस कारण कम आयु के युवा वर्ग को भी हार्ट अटैक,हार्ट फेल का खतरा बढ़ गया हैं।

दिल को हेल्दी रखने के लिए वर्कआउट के साथ-साथ सही डाइट का भी अहम रोल होता है. हेल्दी डाइट शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ रोगों से लड़ने की क्षमता देता है।

रिसर्च के मुताबिक जो लोग हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं, उनमें दिल की बीमारियों का खतरा 31 फीसदी तक कम होता है.आइए जानते है,दिल की सेहत को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन से फूड खाने चाहिए।

अखरोट

अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है. ये हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करता है. रोजाना अखरोट खाने से धमनियों की सूजन को कम किया जा सकता है. अखरोट के हेल्दी फैट्स से दिल भी स्वस्थ रहता है.

संतरा

हाई ब्लड प्रेशर भी दिल की बीमारियों का संकेत हो सकता है. हाई बीपी की शिकायत रहने पर संतरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें विटामिन सी के अलावा पेक्टिन फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. इसे नियमित खाने से हाई बीपी की समस्या भी दूर रहती है.

अलसी

अलसी भी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. अलसी को डाइट में शामिल करने ब्लड का फ्लो ठीक रहता है. बॉडी में फाइबर और फाइटोकेमिकल्स की कमी को पूरा करने वाली अलसी को भून कर और दूसरी रेसिपीज में एड करके खा सकते हैं.

हरे रंग की सब्जियां

हरे रंग की सब्जियों में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा, इनमें नाइट्रेट भी पाया जाता है. दिल को स्वस्थ रखने के लिए पालक, बीन्स, सरसों का सार और मेथी को डाइट में शामिल करना चाहिए. इन्हें खाने से शरीर में आयरन की कमी भी दूर होती है. हरी सब्जियां खाने से ऑक्सीजन रिच ब्लड आपके हार्ट तक आसानी से पहुंच पाता है।

Ramgarh

Jan 22 2024, 15:13

सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम मोदी


अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सदियों के इंतजार के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। वो अब टेंट में नहीं रहेंगे। वो भव्य मंदिर में रहेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि गर्भगृह में साक्षी बनकर आपके सामने खड़ा हूं। ये क्षण आलौकिक है। उन्होंने कहा कि ये क्षण पवित्र है। प्रभु राम का हम सबपर आर्शीवाद है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह सामान्य समय नहीं है। यह काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं। साथियों हम सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं। मैं रामभक्त हनुमान को प्रणाम करता हूं। मैं माता जानकी, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को प्रणाम करता हूं। मैं सबको प्रणाम करता हूं। मैं इस पल दैवीय अनुभव कर रहा हूं। वे दिव्य आत्माएं, वे दैवीय विभूतियां भी हमारे आसपास उपस्थित हैं। मैं इन सबको नमन करता हूं। मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य नहीं कर पाए।

हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की चर्चा करेंगे-पीएम मोदी

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं। मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा-पीएम मोदी

लंबे वियोग से आई आपत्ति का अंत हो गया। त्रेता युग में तो वह वियोग केवल 14 वर्षों का था, तब भी इतना असह्य था। इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है। हमारी कई-कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है। भारत के तो संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान है। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं भारत की न्यायपालिका का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली। न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना।

Ramgarh

Jan 18 2024, 18:12

डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल रामगढ़ के प्रांगण में साइंस और आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गयी, बच्चों ने एक से एक मॉडल प्रदर्शित किया


रामगढ़:- डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल रामगढ़ के प्रांगण में क्लास वन से लेकर क्लास 10th तक के बच्चों ने साइंस और आर्ट की प्रदर्शनी लगाई जिसमें बच्चों ने एक से एक बढ़कर कलाकृतियां का मॉडल डिजाइन प्रस्तुत किया।

जिसमें मुख्य रूप से राम मंदिर गोल्डन टेंपल चंद्रयान 3 पवन चक्की गांव का परिवेश मॉडर्न टाउन और अनेकों कलाकृतियों की झलकियां प्रस्तुत की

सभी बच्चों ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन के अनुरूप अपनी प्रतिभा को निखरते हुए अपने अंदर के कलाकार को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।

डिवाइन उनका मिशन के इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर रामगढ़ विमेंस कॉलेज के प्रोफेसर संजय सिंह पूर्णकान्त सर राधा गोविंद इंटर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य इंदिरा देवी श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बोस सर ,सिंह सर रामगढ़ B E O सुलोचना कुमारी जी एवं तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियां को जजों के द्वारा मार्किंग कर उन्हें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित भी किया

क्लास 1 से क्लास 5 के बीच प्रथम पुरस्कार क्लास 5th और क्लास 1 एवम 2 के मॉडल को संयुक्त रूप से दिया गया

द्वितीय पुरस्कार क्लास 4th के बच्चों को दिया गया और तृतीय पुरस्कार क्लास 3rd के बच्चों को मिला।

इसके अलावा क्लास 6th से 10th के बच्चों के बीच क्लास 10th को प्रथम पुरस्कार

क्लास 8th A को द्वितीय पुरस्कार और क्लास 9th A को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राम मंदिर का मॉडल बनाने में मुख्य रूप से चंचल जायसवाल और उनके ग्रुप ने ,चंद्रयान का मॉडल बनाने में सौरभ और उनके दोस्तों ने अहम भूमिका निभाई ।

क्लास 8th A के बच्चों ने मॉडल ऑफ झारखंड पको बनाने में प्रतिभा, स्नेहा, वीना ने मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभाई

गोल्डन टेंपल बनाने में असद ,माही, जानवी और उनके दोस्तों ने अहम भूमिका निभाई सोलर सिस्टम में प्रीतम, हिमांशु और प्रियांशु ने अपना योगदान दिया।

राष्ट्रीय प्रतीक पेपर क्राफ्ट को आंचल, स्वाति , नीलम ने अपना योगदान दिया और टाइप्स ऑफ़ स्पेस आइस क्रीम स्टिक क्राफ्ट बनाने में चंदन और बिट्टू ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उपस्थित अतिथियों को राम मंदिर का मॉडल और गोल्डन टेंपल चंद्रयान 3 और सभी झांकिया ने उनका मन मोह लिया

इस आकर्षक कार्यक्रम में स्कूल के आसपास के ग्रामीण बच्चों के अभिभावक भी विशेष तौर पर उपस्थित थे आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य मुकुंद कुमार अनीता पूनम वाला , निर्मला देव कुमार चुरामन महतो ,रामचरण महतो शोभा कांत राय ,प्रेरणा कुमारी संजना, रीना, श्वेता, नीतू नागी , गीता और तमाम बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ramgarh

Jan 18 2024, 14:02

PVUN Limited ने स्थानीय स्कूल में स्कूल बैग और पानी की बोतलें की वितरित

रामग़ढ़: स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष, रीता सिंह, और अन्य समिति सदस्यों ने PVUN लिमिटेड के सीएसआर/सीडी समूह के साथ मिलकर पतरातू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल के छात्रों को स्कूल बैग और पानी की बोतलें वितरित कीं। यह स्कूल सरकार द्वारा संचालित है और इसका उद्देश्य COVID अनाथ बच्चों की शिक्षा है।

इस अवसर पर रीता सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों के साथ आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देने की बात कही ।

प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों ने पीवीयूएन लिमिटेड परिवार से प्राप्त निरंतर और अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Ramgarh

Jan 17 2024, 18:33

रामगढ़: श्री राम जन्मभूमि अक्षत कार्यक्रम सौदागर मोहल्ला कुंवर टोला मिडिल स्कूल कोयरी टोला न्यू कॉलोनी किया गया


रामगढ़: श्री राम जन्मभूमि अक्षत कार्यक्रम सौदागर मोहल्ला कुंवर टोला मिडिल स्कूल कोयरी टोला न्यू कॉलोनी किया गया।

 दिनांक 22 जनवरी को भाव श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज सैकड़ो महिला युवाओं की टोली घर-घर अक्षत वितरण किया गया श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण दिया गया इस कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि अक्षत वितरण कार्यक्रम के सदस्य राजेश ठाकुर ने किया।

इस कार्यक्रम में रामदेव पांडे संजय अग्रवाल सुधीर अग्रवाल अमित ठाकुर कृष्णा पांडे अजीत पासवान राजेंद्र अग्रवाल गीता देवी कंचन देवी विमला देवी नीलम देवी गुल्लू देवी शीला देवी कुंती देवी चमो देवी आशा देवी आदि सैकड़ो राम भक्त अक्षत वितरण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

श्री ठाकुर ने बताया कि लगभग 500 वर्षों तक संघर्ष करने के बाद यह अवसर आया है कि भारत में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है इसको लेकर के भारत के हर गांव मोहल्ले टोला में उत्साह का माहौल है श्री राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा एक मुहीम चलाया जा रहा है राम लला हम आएंगे पॉलिथीन नहीं लेंगे अयोध्या धाम को स्वच्छ बनाएंगे।

Ramgarh

Jan 16 2024, 21:08

छावनी परिषद के आठों वार्ड की रजिस्ट्री शुरू, इसको लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मिला था रजिस्ट्रार से


रामगढ़: जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला अवर निबंधन पदाधिकारी मनोजीत कुमार से जाकर मिला एवं उनसे राज्य सरकार के आदेश के आलोक में उपायुक्त रामगढ़ के निर्देशानुसार छावनी परिषद के आठों वार्ड की रजिस्ट्री का कार्य शुरू करने का अनुरोध किया इस पर रजिस्टर ने कहा कि छावनी परिषद के अंतर्गत जिस भी भू-मालिक को जमीन की रजिस्ट्री कराना हो वह रजिस्ट्री का दस्तावेज तैयार कर कार्यालय में जमा कर दें.

 जिसे कार्यालय द्वारा सरकार के निर्देश अनुसार छावनी परिषद रामगढ़ को मेल के माध्यम से सूचित करेगी यदि 7 दिनों के अंदर छावनी परिषद द्वारा होल्डिंग नंबर आवंटित नहीं किया गया तो जिला अवर निबंधन कार्यालय द्वारा उक्त दस्तावेज की रजिस्ट्री कर दी जाएगी .

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अधिवक्ता ने उपायुक्त रामगढ़ को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया एवम कहा की उनके प्रयास से छावनी परिषद के आठों वार्ड में लंबित निबंधन का कार्य प्रारंभ हो सका इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव शंभूनाथ प्रसाद पूर्व उपाध्यक्ष झलक देव महतो अधिवक्ता प्यारी महतो कैलाश कुमार सतनारायण राम अशोक कुमार तिवारी उपस्थित थे.

Ramgarh

Jan 16 2024, 21:06

रामगढ़:भाजपा के तत्वावधान में सांसद जयंत सिन्हा के करकमलों द्वारा दिव्यांगों के बीच किया गया व्हीलचेयर व कंबल का वितरण

रामगढ़:भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ के तत्वावधान में सांसद जयंत सिन्हा के करकमलों द्वारा दिव्यांगों के बीच तिपहिया व्हीलचेयर व कंबल वितरण समारोह का आयोजन ला मारिटल होटल के समीप अपराह्न 1 बजे किया गया।

 कार्यक्रम में संबोधन करते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारा लक्ष्य जनहित, देशहित और समाजहित के लिए काम करना है। सबका साथ सबका विकास यह हमारा ध्येय है।

समाज के जरुरतमंद लोगों को नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए हमलोग और हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण लगातार काम करते रहते हैं । 

उन्होंने महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब आपका लक्ष्य सही है तो आपको हर साधन उपलब्ध होगा और आपको हमेशा सफ़लता मिलेगी। हमारा लक्ष्य है हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना।

उन्होंने अक्षय पात्र योजना को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कुपोषण को दूर करने में बहुत बड़ा योगदान बताया। इस योजना से एक लाख बच्चे जो सरकारी स्कूल में पढ़ते है उन्हें ताजा भोजन उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी बताया महामहिम राज्यपाल महोदय ने झारखंड का पहला विशाल अक्षय पात्र रसोईघर घर का शुभारंभ 19 जनवरी को हजारीबाग में होना है कि स्वीकृति दे दी है।

 

 उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग भाई-बहनों के बीच तिपहिया व्हीलचेयर एवं जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के सौजन्य से ‌किया गया है। आज के कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा ने कहा हमारे सांसद जयंत सिन्हा हमेशा जनता के सुख-दुख में शामिल रहते हैं। यह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता का ही आशीर्वाद है कि उन्हें सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

वहीं जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने सांसद महारत्न पुरस्कार से जयंत सिन्हा जी के नाम की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड मतों से सांसद जयंत सिन्हा जीतने वाले हैं ।

 समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता तथा संचालन सांसद प्रतिनिधि रंजीत पाण्डेय द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष शिव कुमार महतो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टाटा स्टील कंपनी से सीईपी राजेश कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन हेड रोहित कुमार, सेक्यूरिटि हेड राजेश कुमार शर्मा,भाजपा से मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा, नारायण चंद भौमिक,जिला महामंत्री रंजन फ़ौजी जिला मंत्री राजेन्द्र कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, वरुण सिंह,नगर अध्यक्ष शिव कुमार महतो, बबलू साव, गणेश प्रसाद, अशोक कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुमन सिंह, रविन्द्र प्रसाद शर्मा , आलोक कुमार सिंह, विजय ओझा , संजय लाला , सुबोध सिंह, महेश चौधरी, जगदीश शर्मा,भोला कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, ऋषिकेश सिंह, शीतल सिंह, अजित गुप्ता, अभिषेक चौधरी,मिथिलेश मंडल, मणिशंकर ठाकुर,, तरुण साव,सत्यजीत सिंह , त्रिभुवन यादव,शिव कुमार गुप्ता,अर्जुन वर्मा सुरेन्द्र कुमार शर्मा, निरंजन कुमार, दिलीप प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Ramgarh

Jan 13 2024, 20:44

रामग़ढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी का प्रेसवार्ता,कहा 10 वर्षों से केंद्र की वर्तमान सरकार संविधान और लोकतंत्र को पहुंचा रहा है चोट

RAMGARH:- जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा रामगढ़ के मिलन होटल के सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति सिंह,प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी श्री राकेश सिन्हा एवं प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी प्रदेश प्रवक्ता रियाज अंसारी प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह बेदी पूर्व विधायक ममता देवी रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान जिला प्रवक्ता मुकेश यादव मौजूद थे।

 संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 10 वर्षों के गंभीर अन्याय में हमारे लोगों, हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान को गंभीर चोट पहुंचाई है। बेतहासा बेरोजगारी में हमारे युवाओं के सपनों और भविष्य को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है। 

कमरतोड़ महंगाई ने हमारे गरीबों और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई को नष्ट कर दिया है। आय असमानता चरम पर है। मुट्ठी भर अरबपति व धनकुबेर वर्तमान व्ययस्था पर शासन करते हैं और उसको कठपुतली बनाते है। दलित, आदिवासी पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबो के साथ भेदभाव व अत्याचार किया गया है। किसानों के साथ धोखा हुआ है।महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर है।

 अपराधियों का महिमामंडन किया गया है। सभी स्वायत्त लोकतान्त्रिक संस्थाओं का गला घोंट कर उन्हें अधीन कर दिया गया है। चुनी हुई सरकारों की अवैध रूप से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी का इस्तेमाल करना सामान्य बात हो गया है। पूरे विपक्ष को निलंबित करके कानून बनाये जाते हैं। चीन की घुसपैठ को क्लीन चिट देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाला गया है। जुमलों, और

इवेंट के सोरगुल के माध्यम से नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन को नष्ट कर दिया गया है।

पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के अन्यायों की लंबी सूची में भारत के लोगों को भारी कष्ट सहने पर मजबूर कर दिया है।

 बेरोजगार लोगों की संख्या तीन गुना हो गई है। बेरोज़गारी दर 45 वर्ष में सबसे अधिक है। तीन में से एक ग्रेजुएट नौकरी की तलास में है, लेकिन नहीं मिल रही है।

पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी, आटा, दाल, चावल, खाना पकाने का तेल, दूध सब कुछ महंगा हो गया है। आवशयक वस्तुओं पर GST लगाया गया। घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर है।

 मोदी सरकार के काले कानूनों ने किसानों को एक साल तक धरने पर बैठने को मजबूर किया, 750 किसान हुए शहीद। भारत में हर घंटे कम से कम एक किसान आत्महत्या से भर आता है। (NCRB 2022)

कमजोर वर्गों (एससी एसटी ओबीसी, अल्पसंख्यक) के खिलाफ भेदभाव, कोई जाति जनगणना नहीं।

 2013 के बाद से दलितों के खिलाफ अपराध में 46.11% की वृद्धि हुई है। (NCRB) 2013 के बाद से आदिवासियों के खिलाफ अपराध में 48.15% की वृद्धि हुई है। (NCRB)

 मोदी सरकार आति जनगणना से क्यों भाग रही है?

 NCRB से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अब सबसे अधिक है, 2022 में हर घंटे 51 FIR दर्ज की गई। भाजपा बलात्कारियों को रिहा करती है। बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर आदि आरोपियों और अपराधियों को बचाती है।

 अनियोजित लोकडाउन के कारण 4 करोड़ गरीब प्रवासीयों की पैदल चलना पड़ा। बिनाशकारी डेल्टा लहर जिसने परिवारों को तोड़ दिया और शवों को गंगा में तैरते हुए छोड़ दिया।

WHO का अनुमान है कि 47 लाख लोग मारे गए, जो सरकारी आकड़ों में दस गुना अधिक है। विश्व में 3में से1 भारत में मारा गया।

अर्थव्यवस्था में मेंन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 2014 से गिर रही है और 2022 में 10% के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई है। हम चीन में आयात किया गए भागी का उपयोग करके मोबाइल फोन असेंबल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं, मेंक इन इंडिया गलत योजना वाले GST और नोटबंदी के बाद MSME पर ऊंची लागत का बोझ पड़ा है।

पीएम मोदी ने बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर एकाधिकार सौंपकर उसे बिजली के लिए उपभर्भाक्ताओं से अधिक शुल्क लेने और सेबी की नजर मैं अपने स्टॉक की कीमत बढ़ाने के लिए चुराए गए पैसे का उपयोग करने की अनुमति देकर अदानी को भारत की लोक में मदद की है जोकम से कम 32,000 करोड़ रुपये का घोटाला है। 

भारत में सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास अब देश की कुल संपति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है, जबकि निचली आधी आबादी के पास कुल मिलाकर केवल 3 प्रतिशत संपत्ति है।

पीएम मोदी ने 19 जून 2020 को अपने बयान ना कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है के साथ चीनियों को क्लीन चिट दे दी। यह हमारे सैनिकों का गंभीर अपमान था, 18 दौर की सैन्य वातों के बाद हमारे रुख को कई तरह से नुकसान पहुँचाया और 2,000 वर्ग कि मि के नए भारतीय क्षेत्र पर चीनी नियंत्रण जारी रखने में योगदान दिया।

 पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने खुलासा किया कि अग्रिपथ योजना को प्रधान मंत्री द्वारा सशस्त्र बलों पर थोपा गया था, जिसने हमारी सुरक्षा को कमजोर कर दिया है।

 सामान्य स्थिति के कई खोखले वादों के बावजूद, कशमीर में हमारे सैनिकों पर आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ रही है।

 अरुणाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर में विपक्ष के नेतृत्व वाली राज्य सरकारें तब गिर गई जब भाजपा ने विधायकों को पाला बदलने के लिए उकसाने के लिए जबरदस्त धनबल और ईडी और सीबीआई द्वारा जांच की धमकियां दी: 2014 के बाद से ई डी और सीबीआई की 95% जांच विपक्षी राजनेताओं के खिलाफ हुई है। भारत के चुनाव आयोग को दंतहीन बना दिया गया है, यह विपक्षी उल्लंघनों पर नकेल कसते हुए, भाजपा और पीएम मोदी द्वारा किए गए उल्लघनों पर कार्रवाई करने से इनकार करता है।

 देश की आपराधिक प्रक्रियाओं को बदलने वाले 3 विवादास्पद कानूनों को बदलने के लिए संसद से जबरन 146 विपक्षी सांसदों कोनिलंबित कर दिया गया।

मोदी सरकार औरभाजपा-आरएसएस नहीं चाहते कि भारत के लोग वास्तविकता देखे। लेकिन भारत को अब एहसास हो गया है कि यह शक्तिशाली तरीके से अपनी आवाज उठाएगा। भारत लड़ेगा न्याय का हक मिलने तक हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के माध्यम से आगामी 2024 चुनावों में एक साथ मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।